खुद को King Of Instagram कहने वाले ब्राज़ील के Dan Bilzeran सोशल मी़डिया पर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. कभी लड़कियों के साथ उनकी तस्वीर देखने को मितली है, तो कभी बंदूकों के साथ उनका पोज़ नज़र आता है.
इस बार उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें 100 साल के एक कछुए के ऊपर एक लड़की बैठी है और Dan Bilzeran उस कछुए के साथ खेल रहे हैं.
लेकिन इस तस्वीर के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सहना पड़ रहा है. लोग कछुए पर बैठी लड़की के पोज़ को लेकर गुस्से में हैं. कई ट्वीट्स में ये गुस्सा साफ़ झलक रहा है.
लेकिन Dan Bilzeran ने इसका जवाब दिया और कहा कि Zoo में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया था कि इन पर बैठने से इन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती.
अपनी विलासता से भरी ज़िंदगी की तस्वीरें Dan Bilzeran अकसर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन लोगों को इस बार की तस्वीर से परेशानी तो हुई है. लेकिन एक बात तो शर्त के साथ कही जा सकती है कि इनकी अगली तस्वीर का लोग बेसब्री से इंतज़ार ज़रूर कर रहे होंगे.
Image Source: Dailymail