भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाला देश है. यहां सेक्स की बात आप खुले में नहीं कर सकते, लेकिन पॉर्न साइट पर छिप कर जाना एक आदत बनती जा रही है. पॉर्न देखना गलत नहीं है, लेकिन पॉर्न के नाम पर बच्चों के साथ भी कई बार गलत किया जाता है. कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जहां सिर्फ़ बच्चों के साथ सेक्स के वीडियो दिखाई देते हैं, कुछ लोगों को ऐसी पॉर्न फ़िल्में देखना काफ़ी पसंद होता है.

लेकिन अब ऐसे लोग और इन वेबसाइट्स की खैर नहीं.Anonymous नाम के एक हैकर ग्रुप ने दुनियाभर की करीब 10 हज़ार से ज़्यादा वेबसाइट्स को हैक कर लिया है. इतना ही नहीं इन वेबसाइट्स को हैक करने वाले ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि अगर कोई इनमें से एक भी वेबसाइट को खोलने की कोशिश करेगा, तो उसकी सारी जानकारी उस हैकर के पास पहुंच जाएगी.

unilad

इस बात का खुलासा ट्विटर पर कुछ दिनों पहले हुआ. जब एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी एक लड़की ने दी. इस ट्वीट में लड़की ने इस ग्रुप का भी एक स्टेटमेंट डाला, जिसमें लिखा था कि वो काफ़ी दिनों ने इस तरह की वेबसाइट देख कर परेशान था. उसने Child Porn Website को हैक करने की ठानी और करीब 10 हज़ार साइट्स को हैक कर पूरी तरह से बंद कर दिया.

ऐसी वेबसाइट्स को हैक कर के इस  ग्रुप ने Child Porn को बढ़ावा देने वाली वेबसाइट्स को एक बड़ा धक्का दिया है. साथ ही इस तरह की पॉर्न को पसंद करने वाले लोग इस हैकर के डर से ही सही ऐसी पॉर्न को देखना बंद करेंगे और इन वेबसाइट्स पर लोगों के कम होते ट्रैफ़िक से शायद और भी कई साइट्स खुद ही बंद हो जाएं.

Pixbay

पहली बार शायद किसी हैकर ने इस तरह का कदम उठाया है. वो कोई भी हो, आज इंटरनेट पर वो एक हीरो है.