अगर आप दुनिया के तमाम हिस्सों को अपनी आंखों से देखना चाहते हो, अपनी नज़र से पहचाना चाहते हों तो इसके लिए आंखें खोल कर यात्रा करनी होती है. यात्रा बैग पैक कर लेने भर से नहीं होती. यात्रा के मायने बहुत गहरे हैं. ऊपरी सा दिखने वाला जीवन भी अंदरुनी तौर पर अपने आप में एक यात्रा ही है. अंटार्कटिका दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है. यहां की सर्दी अरमानों को भी शायद कुछ पल के लिए अकड़ा दे. कई दफ़े इसके बारे में आपने और मैंने डिस्कवरी चैनल पर ही देखा है. सफ़ेद बर्फ़ के मजबूत हिस्से पर चलते भालू और पानी में से निकलते पेंग्विन हक़ीकत में देखने का मन तो करता ही है.
अगर कभी जाने का प्लान बने तो एक कैंप है वहां पर. इस कैंप का नाम WhichAway है. ये कैंप Shirmacher Oasis के पास Queen Maud Land, Antarctica में है. ये अंटार्कटिका का एकमात्र कैंप है. जहां यात्री आकर ठहरते हैं और उनकी यात्रा शुरु होती है.

ये Patrick Woodhead द्वारा चलाया जाता है. ये कैंप एक ऐसी जगह पर है, जो कुछेक सालों पहले बस शोधकर्ताओं द्वारा देखी जाती थी. अब इस जगह कैंप लगाना अपने आप में एक बड़ी बात है.

यहां हफ़्ता भर रहने के लिए जेब में 70,000 डॉलर होने चाहिए.

यहां इस कैंप में 6 Igloo-Shaped Cabins हैं. इन सब के लिए एक ही कॉमन डाईनिंग टेबल है. ये डाइनिंग टेबल Victorian Style के हैं.

इस लॉन्ज एरिया में सोफ़े रखे गये हैं. इसके अलावा आग तापने के लिए एक कृत्रिम अलाव भी रखा गया है.

बेडरूम्स कुछ इस तरह के बने हुए हैं यहां.

बाथरूम में पानी की किल्लत के चलते एक पॉड ही लगाया गया है.

हर केबिन का एक पर्सनल टॉयलेट है.

यहां की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां फ्लाईट से ढाई घंटे की दूरी पर आपको बहुत सारे पेंग्विन देखने को मिल सकते हैं.

यहां Ice Climbing, Kite Skiing और बर्फ़ की गुफाओं में घुमने का अपना एक अलग ही मज़ा है.

यहां से 7 घंटे की फ्लाइट के ज़रिए आप साउथ पोल पहुंच सकते हैं.

यहां आकर पता चलेगा कि आप कितने ख़ूबसूरत जहान का हिस्सा हैं.

ये कैंप पूरी तरह से सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के सहारे चल रहे हैं.

यात्रा करने पर और यात्रा ना करने पर भी कभी मलाल नहीं होना चाहिए. जल्दी से मन बना लीजिए. जानता हूं पैसे बहुत ज़्यादा लगेगें. कहीं भी जाईये बस जाईये, क्योंकि कहीं ना जाने वाले कहीं भी नहीं जा सकते.