इंटरनेट पर हमारी निर्भरता बढ़ने की वजह से WhatsApp जैसे मैसेजिंग एप हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इंटरनेट शट डाउन होने के बाद लोगों से संवाद कर पाना मुश्किल हो जाता है.

इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट शटडाउन की वजह से हमारे देश को 21,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
CAA-NRC में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से देश के कई इलाकों में सरकार ने इंटरनेट सेवा रोक दी है. ऐसी परिस्थिति में लोग उस App को डाउनलोड कर रहे हैं, जिसपर बात करने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ती.
1. Fire Chat
इस App को इंटरनेट के बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फ़ोन के Bluetooth और WiFi की मदद से दूसरे फ़ोन कर जोड़ता है. नेटवर्क न होने पर इस App की मदद से फ़ोन कॉल भी कर सकते हैं.

इस App को इंटरनेट के बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फ़ोन के Bluetooth और WiFi की मदद से दूसरे फ़ोन कर जोड़ता है. नेटवर्क न होने पर इस App की मदद से फ़ोन कॉल भी कर सकते हैं.
2. Birdgefy

बिना फ़ोन नोटवर्क के अगर आप ग्रुप चैट करना चाहते हैं तो ये App आपके काम की है. इससे तीन लोग एक साथ बिना इंटरनेट के बात कर सकते हैं. ये फ़ोन के WiFi की मदद से चलता है.
3. Signal Offline

WiFi से चलने वाले ये App ग्रुप चैट के लिए काफ़ी मददगार है, इससे सिंगल पर्सन चैट भी कर सकते हैं. बस ध्यान रखे इस App को Signal App बनाने वाले Signal Foundation ने नहीं बनाया है.
4. Briar

अन्य App की तरह ये भी Bluetooh और WiFi की मदद से चलता है. इसकी ख़ासियत ये है कि इंटरनेट वापस आने से ये Tor Network से सिंक हो जाता है, जिससे उपभोग्ता की निजता सुरक्षित रहती है.
5. Vojer

इस App को बनाने वालों का दावा है कि फ़ोन बुक का परमिशन लिए बिना WiFi, Blutooth, Microphone और Camera की मदद से काम करता है, इससे आप बिना इंटरनेट के वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.