प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस पल में महिला का ख़ास ध्यान रखा जाता है. कोख़ में पल रहे बच्चे को अहसास तक नहीं होता कि इस दौर में एक मां कितनी मुसीबतों का सामना करती है.
इंसानों की तरह जानवरों को भी उतनी ही देखभाल की ज़रूरत होती है, जितनी कि इंसानों को.
New York के Harpursville में स्थित Animal Adventure Park उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब यहां मौज़ूद April नाम की जिराफ़ ने एक बच्चे को जन्म दिया. मादा जिराफ़ 15 महीनों से गर्भवती थी और इन 15 महीनों का इंतज़ार तब ख़त्म हुआ, जब उसने एक नन्हें जिराफ़ को जन्म दिया.
इस वीडियो को अब तक 200,000 से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं. जन्म देने बाद April अपने बच्चे को हर मां की तरह प्यार से देख रही है. बच्चा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है.