हाईवे पर सफ़र करते हुए आपकी नज़र आस-पास के नज़ारों के साथ किनारे पर लगे बिलबोर्ड्स पर भी पड़ी होगी. अंजान रास्तों पर बोरिंग हो रहा सफ़र, इन बिलबोर्ड्स को देखते हुए थोड़ा बेहतर हो जाता है. हाईवे पर मौजूद इन्हीं बिलबोर्ड्स के साथ विज़ुअल आर्टिस्ट, Jennifer Bolande ने Coachella Valley में कुछ प्रयोग किये हैं. दरअसल Coachella Valley हर साल Desert X ऑउटडोर आर्ट फ़ेस्टिवल का आयोजन करता है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से सैलानी यहां आते हैं.

Jennifer Bolande ने इन बिलबोर्ड्स के ज़रिये न सिर्फ़ प्राकृतिक ख़ूबसूरती को दिखाया है, बल्कि उन खाली जगहों को पूरा करने की कोशिश भी की है, जो इसके बगैर अधूरे लगते हैं. इन बिलबोर्ड्स की ख़ासियत इनका कुछ ऐसे रखा जाना है, जिससे यहां आने वाले लोग पहाड़ों के आधे-अधूरे हिस्से को पूरा समझते हैं. आज हम आपके लिए इन्हीं ख़ूबसूरत बिलबोर्ड्स की कुछ तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी अंजानी राहों के मुसाफ़िर बनना चाहेंगे.

इस सफ़र की शुरुआत कुछ यूं होती है.

दिन में रात दिखाता एक बिलबोर्ड.

यहां की शाम शायद दुनिया की ख़ूबसूरत शाम है.

कार में बैठ कर भी प्रकृति के करीब.

आड़ी-टेढ़ी ज़मीन की एक सीधी तस्वीर.