अगर आप कभी पूर्वोत्तर के राज्यों में घूमने गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वहां के लोग बेसिक सुविधाओं के लिए भी तरस रहे होते हैं. मगर ये लोग हार नहीं मानते और किसी न किसी जुगाड़ की मदद से अपनी परेशानियों का हल निकाल ही लेते हैं. उदाहरण के लिए अरुणाचल प्रदेश के एक गांव के लोगों ने एक नदी पर लकड़ी और केबल की मदद से एक पुल बना दिया है ताकि उनके बच्चे स्कूल जा सकें.
इस गांव का नाम Gasheng हैं. इनके यहां से पास का स्कूल और अस्पताल 60 किलोमीटर दूर Kaying शहर में है. यहां तक जाने के लिए सड़क और ब्रिज की सुविधा नहीं है. इसलिए लोगों ने वहां तक पहुंचने के लिए ख़ुद ही नदी पर एक पुल बना लिया है.

इस पुल को लकड़ी और केबल से बनाया गया है, जो ख़तरनाक तो है मगर उनके पास कोई विकल्प न होने के चलते वो इसका इस्तेमाल करते हैं. इस पुल की मदद से ही उनके बच्चे स्कूल जाते हैं.
A bridge enroute ‘Gate’ via the village of Gasheng. Made entirely of cable. We heard that a man from ‘Gate’ carried a Mithun calf on his back across this. 2/5 pic.twitter.com/fcUUFKkxS5
— Keerthi (@cholanayakar) July 9, 2020
इस पुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने शेयर की. ताकि लोगों को ये पता चल सके कि वहां के लोग कैसे जान जोख़िम में डालकर अपने बच्चों को स्कूल भेजने को मजबूर हैं.
….. and this bridge… This one is made of Cane and cable. That little girl in red at the far back was the youngest. They all schooled in Kaying, a town ~50km from their village and lived in hostels is what their parents said. They visit their village once in a while. pic.twitter.com/j1UsK9BFca
— Keerthi (@cholanayakar) July 9, 2020
उन्होंने ट्विटर पर इसकी कई तस्वीरें शेयर करते हुए यहां के हालातों की पूरी जानकारी दी है. इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आप भी देखिए:
Wow.its very beautiful.
— Sakthi Muthu (@sakthiashrav) July 9, 2020
What a beauty!
— Farah Khan (@FaraaahKhan) July 9, 2020
Look at this bridge. Local innovation. Awesome. https://t.co/iO39nkiZp6
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 9, 2020
Mujhe bhi chalna h iss bridge par😩, this one is really cute ❤️❤️
— Tanu🌠 (@Jaishre86308357) July 9, 2020
North East is very organic nature is worshipped more than anything
— Nisha rai (@nisharai_ggc) July 9, 2020
Beautiful engineering specially this polygon shapes to distribute load equally to every cable.
— तोमर साहब 🇮🇳 (@sandeeptomarr) July 9, 2020
Yeah! But scary too
— Shilpa Bhat (@hegde31) July 9, 2020
Better build a regular bridge. They are also humans. Govt should ensure it.
— RajeshG (@garajesh31) July 9, 2020
इन लोगों ने भले ही अपने हुनर के सहारे इस ब्रिज का निर्माण कर लिया हो, लेकिन हम चाहेंगे कि प्रसाशन जल्द-जल्द इन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए. ताकि लोग इस तरह अपनी जान को जोख़िम में न डालें
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.