जो आग ऑस्ट्रेलिया में महीनों से लगी हुई है, उसने कई घर, जंगल, शहर जानवरों को ख़ाक कर दिया है. ये आग लगभग 10 मिलियन हेक्टेयर में फैली हुई है. लगभग 5 करोड़ जानवर अब-तक जल कर मर चुके हैं, इसमें पक्षी भी शामिल हैं.
5 करोड़ जानवर, इसका अंदाज़ा भी हम कभी नहीं लगा सकते, इस क्षति की कभी भरपाई भी नहीं हो सकती. Josef Stalin ने एक बार कहा था, एक की मौत दुख की बात है, लाखों का मरना महज़ ए संख्या है. शायद इन जानवरों का मरना भी एक संख्या ही रह जाएंगे.
इन तस्वीरों के माध्यम से हम आपको दिखाना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया आग से पहले कितना सुंदर हुआ करता था और कैसे वहां करोडो़ं ज़िंदगी बसा करती थी, जहां अब सिर्फ़ राख़ है.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
ऐसे वक़्त में पूरी दुनिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा होना चाहिए. ऐसे कई जीव हैं जो सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप पर ही पाए जाते हैं. जो इस आग की वजह से ख़तरे में आ गए हैं.