अपने देश की मिट्टी में न जानें क्या बात है, जो यहां आने वाले हर व्यक्ति को अपना बना लेती है. हिंदुस्तान ने हमेशा पराये मुल्क़ से आने वाले व्यक्ति का दिल खोल कर स्वागत किया है. शायद ये हमारे देश की मोहब्बत ही है, जो यहां आने वाले लोग यहां से बहुत कुछ सीख कर जाते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया से आए इस शख़्स को ही देख लीजिए.
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले इस बुज़ुर्ग का भोजपुरी उच्चारण इतना सही है, जिसे सुनने के बाद बिहारी लोग भी शर्मिंदा हो जाएं. आखिरकार इन्होंने यूपी और बिहार में काफ़ी वक़्त, जो बिताया है.
सोशल मीडिया पर अपलोड किये गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर मौजूद ये व्यक्ति कुछ लोगों से बात करते हुए फ़र्राटेदार से बिहारी भाषा का उपयोग कर रहा है. यही नहीं, इसे देख कर कोई इस बात का अंदाज़ा तक नहीं लगा सकता कि ये भारत से नहीं है और इसी बात का ज़िक्र करते हुए वो बता रहा है कि जब कोई उससे पूछता है कि आप कहां से हैं, तो वो कह देता है कि मैं कश्मीरी पंडित हूं.
अब सवाल ये है कि भाई आखिर इस शख़्स ने ऐसी कौन सी गोली खाई है, जो अंग्रेज़ी की तरह इतनी फ़र्राटेदार भोजपुरी बोल लेता है. इस बारे में बात करते हुए उसने बताया कि अंग्रेज़ी हो या हिंदी, शब्दों को अच्छी तरह से पिक करिये और फिर आत्मविश्वास के साथ बोलिए.
हममें से न जानें कितने लोग एेसे हैं, जिन्हें हमारे देश की तमाम भाषाओं का ज्ञान नहीं है. इसकी वजह ये भी है कि शायद हमने उन जगहों पर ज़्यादा समय नहीं बिताया और इसका दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि हमने कभी अलग-अलग भाषाओं को सीखने की कोशिश ही नहीं की. ख़ैर, एक पराये मुल्क़ के व्यक्ति के मुंह से देसी भाषा सुनकर मज़ा आ गया.