जुगाड़ करना हर किसी के बस की बात नहीं है, आखिर इसके लिए भारी क्रिएटिविटी जो चाहिए होती है. ये एक ऐसा हथियार है, जिससे आप बड़ी से बड़ी समस्या का हल कर सकते हैं. जुगाड़ सिर्फ़ भारत में नहीं होता, अब विदेशियों ने भी भी ऐसे जुगाड़ ढूंढ लिए हैं कि वो कबाड़ से भी काम ले लेते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे कार रिपेयर के तरीक़े दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर फ़ैसला करना मुश्किल हो जायेगा कि इन नमूनों पर हंसे या इनके दिमाग की दाद दें.