इस दुनिया की अजीब रीत है. यहां किसी के पास खाने के लिये तमाम तरह के ऑप्शन्स हैं, तो कोई अन्न के दाने-दाने को मोहताज रहता है. यही नहीं, कई लोग हर रोज़ न जाने कितना ही भोजन बर्बाद कर देते हैं. इस देश में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हे खाने की सही क़ीमत पता है. इसी वजह से वो खाना बर्बाद करने के बजाये, दूसरों का पेट भरने में यकीन रखते हैं. हैदराबाद से भी एक ही मसीहा सामने आया है, जो हर रोज़ न कितने ही लोगों का पेट भर रहा है.
नाम है अज़हर मकसुसी!
भूखों का कोई मज़हब नहीं होता
इस वाकये के बाद अज़हर ने हर ग़रीब और भूख़े को खाना खिलाने की ठानी. अज़हर का मानना है कि भूख़ों का कोई मज़हब नहीं होता और वो इसी सोच के साथ हर दिन सबका पेट भरने आते हैं.
अज़हर ने इस अच्छे काम की शुरुआत भले ही अकेले की थी, पर आज इस काम में उनके साथ कई लोग जुड़े हैं. इसके साथ ही हैदराबाद से शुरू हुआ ये काम अब कनार्टक, असम और झारखंड जैसे राज्यों में भी किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, अज़हर की टीम हर रोज़ लगभग 1000-1200 लोगों को खाना खिला रही है.
अज़हर का कहना है कि ये काम उन्हें संतुष्टि और सुकून देता है और वो इसे सिर्फ़ कुछ राज्यों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ़ैलाना चाहते हैं.
अगर आप भी अज़हर की इस नेक काम में उनकी मदद करने की इच्छा रखते हैं, तो यहां डोनेट कर सकते हैं.
Sani Welfare Foundation