बेमतलब के इधर-उधर भागना, कहीं भी लुढ़क जाना, बिस्तर पर लेटे-लेटे हाथ-पैर चलाना. ये सभी काम थका देने वाले हैं और छोटे बच्चे दिन भर इसी काम में लगे रहते हैं. इस थकान को दूर करने के लिए खोला गया है एक नए किस्म का स्पा.

कविता कुमार और अनीता याप नाम की दो भारतीय मूल की बहनें इस स्पा की को-ऑनर हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में खोले गए इस स्पा की ख़ासियत ये है कि इसके क्लाइंट सिर्फ़ 6 महीने से कम उम्र के बच्चे ही होते है. यहां इन बच्चों को मसाज के साथ साथ हाई-क्लास हाइड्रोथेरेपी दी जाती है. इस स्पा ने एक मशीन भी बनायी है, जिसका नाम है Bubby. इसका काम तैरने में बच्चों की मदद करना है.

इंस्टाग्राम पर इस स्पा के 12 हज़ार फ़ॉलोवर बन चुके हैं. इस स्पा की फ़ाउंडर Laura Sevenus ने अपने स्पा की Franchise ऑस्ट्रेलिया के बाहर कई देशों में दे रखी है.

Baby Spa, Perth ऑस्ट्रेलिया में अपने किस्म का पहला स्पा है.

बच्चे बिना किसी डर के पानी में तैरते और खेलते हैं.

बच्चों के लिए ये स्पा पूरी तरह सुरक्षित और स्वास्थवर्धक है.

अभिभावक अपने बच्चों के साथ वक्त बिता सकते हैं.

पानी में बिना किसी सहायते के चलने फिरने से बच्चों की मांस-पेशियों का विकास होता है.

नहाने के बाद बारी आती है मसाज की

इनकी मसाज Grape Seed Oil से की जाती है, ताकि इनके त्वचा में नमीं बरकरार रहे. 

इंस्टाग्राम पर लोग इन बच्चों की फ़ोटोज़ देख, दिल खोल कर प्यार लुटाते हैं.