तालमेल या बैलेंस बनाना आसान काम नहीं है यार. न ही ज़िंदगी में और न ही सिर पर पानी का मटका लेकर आते हुए. हम भारतीय तो बचपन से ही बैलेंस बनाने में कामयाब रहे हैं, इसलिए आज हम आपको अपने विदेशी दोस्तों की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्होंने ऐसी-ऐसी चीज़ों पर बैलेंस बनाया कि थोड़ी देर के लिए आप कहोगे, ‘ऐसे कैसे’???
1. क्या सुपर कूल हैं हम!
2. सब नीचे वाले की जान जा रही है… बदबू से.
3. किसने कहा पैसा नहीं टिकता?
4. बैलेंस करने के चक्कर में भैय्या इतने Emotional हो गए कि कार दबा दी.
5. मुझे ये Optical Illusion लग रहा है, आपको?
6. इस आदमी को देख कर ये पत्थर शर्म से झुक गया.
ADVERTISEMENT
7. इसके लिए सच में Standing Ovation.
8. उफ़्फ़
9. सिक्कों की टुकड़ी मार्च करती हुई.
10. इन्हें मिथुन दादा का “Grand Salute”
ADVERTISEMENT
11. शीशा हो या दिल हो, किसी न किसी पर अटक जाता है.
12. कुर्सी को दाद देनी पड़ेगी.
13. ये ज़रूर किसी असली लड़के का कमाल है.
14. चेयर नहीं हैं तो क्या हुआ, हमें पढ़ने से कुछ भी नहीं रोक पाएगा.
ADVERTISEMENT
15. इतनी ऊंचाई पर तालमेल सिर्फ डर से होता है.
16. पीछे बैठे आदमी का Reaction बता देगा कि ये हर कोई नहीं कर सकता.
17. हा हा हा
18. बहुत खूबसूरत
ADVERTISEMENT
19. ये सच में बहुत मुश्किल रहा होगा.
20. इन्हें पक्का मेडल मिला होगा.
21. अच्छा ये बताओ, ये Cigarette के डिब्बे खाली हैं या भरे?
22. मैं तो रस्ते से जा रहा था, तरबूज़ सिलिंडर पर चढ़ा रख था. तुझको मिर्ची लगी तो…
ADVERTISEMENT
23. इसको फूंक मारने का मन कर रहा है.
24. गिर जाना नहीं, तू हवा के गुबार से.
इन लोगों ने Balance करने का काम तो बहुत बखूबी से है. लेकिन क्या ये ऐसा बैलेंस बना सकते हैं?
ADVERTISEMENT