एक बारटेंडर ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट Whisper पर बताया कि कैसे उसने एक लड़की का रेप होने से रोका. ये गुमनाम हीरो बताता है कि उसने एक लड़के को लड़की की ड्रिंक में कुछ मिलाते देखा, तो उसने नज़र बचा कर उनकी ड्रिंक्स बदल दीं और इसके बाद खुद लड़के को वो ड्रिंक पीते देखा.
ये कहानी एक ऐसे थ्रेड में सामने आई, जहां आम लोग बता रहे थे कि उन्होंने कैसे किसी का शारीरिक शोषण होने से रोका. इस थ्रेड में कई लोगों ने ऐसी कहानियां शेयर कीं, जहां उन्होंने किसी के साथ बुरा होने से रोका था. किसी ने लड़की को सुरक्षित घर पहुंचाया, तो किसी ने उसके साथ ज़बरदस्ती करने वाले की कुटाई कर डाली.
ये कुछ ऐसे हीरोज़ हैं, जो महान बनने के लिए ऐसा नहीं करते, बल्कियों लड़कियों को भी इंसान समझ कर उनके सम्मान की रक्षा करते हैं.
यदि हर लड़का भक्षक के बजाये रक्षक बन जाये, तो शायद फिर कोई लड़की बेआबरू नहीं की जाएगी और इस देश में बेख़ौफ़ होकर सांस लेना मुमकिन हो पाएगा.