सरहदें जिस्मों को जुदा कर सकती हैं, खुशबुओं, हवा और रूहों को नहीं. सरहदें इंसानों ने बनाई और आज इंसान खुद, इन्हीं सरहदों का मारा है. सरहदों ने दोस्तों से लेकर परिवार वालों तक को जुदा कर दिया. जब भी हमारे ज़हन में ये लफ्ज़ आता है, हमारे स्मृति पटल में कंटीले तार, बंदूक धारी जवान या ऊंची दीवारें ही आती हैं. पर इंसानों की दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब सरहदें भी हैं. दुनिया में सरहदें सिर्फ़ तारों या दीवारों से ही नहीं बनी. कुछ सरहदों पर तो जवानों की तैनाती भी नहीं है. नदियों से लेकर खेतों तक, कई तरह की सरहदें हैं.

दुनिया की ख़ूबसूरत सरहदें

1) Norway-Sweden

Norway-Sweden बॉर्डर सबसे ज़्यादा Cool है. दो कारणों से, पहला, यहां बहुत ठंड पड़ती है. दूसरा, ये मीलों लंबी सरहद बिल्कुल खतरनाक नहीं है. बर्फ़ की चादर लपेटे इस सरहद पर आराम से गाड़ियां आती-जाती हैं. Norway सरकार Snowmobile (बर्फ़ पर चलाई जाने वाली गाड़ी) चलाने की इज़ाजत नहीं देती, पर Sweden सरकार इसकी इजाज़त देती है. सिर्फ़ बर्फ़ की स़ड़क ही नहीं, इन दोनों देशों के बीच कई अलग तरह के बॉर्डर हैं. तस्वीरों से साफ़ हो जाएगा. कहीं एक रास्ता, तो कहीं एक पत्थर ही सरहद है.

2) North Korea-South Korea

इन दोनों की दुश्मनी जगजाहिर है. पर दोनों देशों के बीच की ये तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां करती है. ये Panmujom गांव की तस्वीर है. इस तस्वीर में जो रास्ता है, वो बॉर्डर नहीं है. जो लकड़ी की पट्टी है, वो सरहद है. इन नीले घरों में कई बार दोनों देशों के बीच बैठकें होती हैं.

3) Ethiopia-Somalia

एक पतली-सी रस्सी ही है, इन दो देशों के बीच की सरहद. न कोई दीवार और न ही कोई जवानों की रेजिमेंट तैनात है यहां पर.

4) Argentine-Paraguay-Brazil

इन तीनों देशों को Parana Iguazu नदियां विभाजित करती हैं. किसी सरहद का इतना शांत और ख़ूबसूरत नज़ारा, शायद ही कहीं देखने मिलता हो.

5) Argentina-Chile

Argentina और Chile को बांटती या यूं कहें जोड़ती है इसा मसीह की एक मूर्ति. 1904 में Christ the Redeemer of the Andes की मूर्ति यहां लगाई गई थी. ये मूर्ति इन दोनों के बीच की शांति और भाईचारे का प्रतीक है.

6) Poland-Ukraine

ये दो मछलियां इन दो देशों के बीच की एकता को दर्शाती हैं. Polish कलाकार Jaroslaw Koziara ने इन मछलियों को बनाया था. अलग-अलग तरह के पौधों को लगाकर इस तरह का Design बनाया गया था.

7) Belgium-Netherlands

Baarle शहर में है इन दो देशों की सरहद. फुटपाथ पर बनी ये सरहद, जिसके एक तरफ़ Belgium है, तो दूसरी तरफ Netherlands.

8) Germany- Netherlands

किसी इमारत के अंदर दो देशों की सरहद हो सकती है? हां, बिल्कुल हो सकती है. Germany और Netherlands का बॉर्डर एक बिल्डिंग के बीच से ही होकर गुज़रता है. बॉर्डर के एक तरफ़ एक German पुलिसवाला और Mailbox है, तो दूसरी तरफ़ एक Dutch पुलिसवाला और एक Mailbox रहते हैं.

9) Hong Kong-Mainland China

Chung Ying Street, Hong Kong और Shenzhen के बीच से गुज़रती है. किसी ज़माने में ये एक मशहूर शॉपिंग की जगह थी. पर आज यहां कुछ खरीदने के लिए परमिट का होना ज़रूरी है.

10) Slovakia-Austria-Hungary

तीन देशों को विभाजित करने वाली खाने की एक टेबल. ये दोस्ताना नहीं तो और क्या है?

11) Arizona-Mexico

USA और Mexico के बीच बनी इस फेंस को स्थानीय निवासियों ने वॉलीबॉल खेलने की जगह बना ली है. सही ही कहते हैं, सरहदों से दोस्ती नहीं मिटती.

12) Haiti- The Dominican Republic

इन दोनों देशों के बीच का अंतर प्रकृति से ही पता चल रहा है.

13) Macau-Mainland China

ये रास्ता है दो देशों के बीच की सरहद. Macau निवासी रोड के बाईं ओर गाड़ी चलाते हैं, तो चीन के निवासी रोड के दाईं ओर. ऐसा समझौता चीन ने आसानी से कैसे कर लिया?

14) Bolivia-Brazil

ये अंतरिक्ष से ली हुई तस्वीर है. पर एक तरफ़ विकास की चकाचौंध है तो दूसरी तरफ़ प्रकृति का स्पर्श.

15) USA-Canada

इन दो देशों को यहां अलग कर रही है खेतों के बीच से गुज़रता हुआ रास्ता. अगर इस पार के पशु, उस पार चले गए तो? इस समस्या का समाधान इन्होंने निकाल ही लिया होगा.

16) Iguazu Falls(Argentina-Brazil)

ये जलप्रपात इन दो देशों को विभाजित करता है. हमारा बस चलता तो शायद इसके भी टुकड़ हो जाते.

17) Brazil-Uruguay

हमारे यहां तो पड़ोसियों में झगड़े हो जाते हैं ज़मीन घेरने को लेकर और यहां Divider ने दो देश बांट दिए.

18) Hasket Public Library(USA-Canada)

ये लाइब्रेरी भी दो देशों की सरहद है. ज्ञान को बांटना सच में नामुमकिन है.

19) Kenya-Tanzania

सिर्फ़ एक छोटा-सा पत्थर इन दो देशों के बीच का बॉर्डर है. यकीन करना मुश्किल है.

20) France-Spain

ये जो बॉक्स जैसी चीज़ है, ये दो देशों की सरहद है. इन दो देशों ने थिंक आउटसाइड द बॉक्स कहावत को सच कर दिखाया है.

21) France-Italy

पहाड़ पर चट्टान का एक टुकड़ा ही सरहद बन गया. पर ये भी अच्छे संबंधों के संकेत हैं.

22) Sunderbans Delta (India-Bangladesh)

भारत और बांग्लादेश की सरहद पर है सुंदरवन. यहां संदरी पेड़ और बाघ देखने के लिए सैलानी आते हैं.

23) Zimbabwe-Zamiba

अफ्रीका की चौथी सबसे बड़ी नदी Zambezi, इन दो देशों की सरहद है.

Source: Bore PandaDaily MailBgr