ऊपर दिख रही तस्वीरों को देख कोई भी ये कहेगा कि इन तस्वीरों को फ़ोटोग्राफ़र ने ठीक से नहीं खींचा है, वो फ़ोकस करना तो भूल ही गया, लेकिन इन फ़ोटोज़ की सच्चाई ये नहीं है. वास्तव में ये पेंटिंग्स हैं, जिन्हें Philip Barlow ने बनाया है. Oil Paint से बनाई गई इन पेंटिंग्स के ज़रिये पेंटर हमें कुछ बताना चाहता है.
वो ये कि हम कितने ख़ुशकिस्मत हैं कि हमारी आंखें चीज़ों को उसी तरह दिखाती हैं जैसी वो हैं. वहीं जिनकी आंखें कमज़ोर होती हैं या फिर बुज़ुर्ग लोगों को वही दृश्य धुंधला दिखाई देता है. इसी फ़र्क को दिखाने की कोशिश की है इस पेंटर ने.
Beach का एक सीन
सड़कों पर चलते लोग
रात में किसी शहर की बिज़ी सड़क का ये नज़ारा
Beach पर समुद्र की लहरों से खेलती कुछ लड़कियां
सड़क पार करते कुछ लोग
ADVERTISEMENT
ट्रैफ़िक लाइट पर खड़ी गाड़ियां
बारिश का एक सीन
रात में बिल्डिंग्स का नज़ारा
ऑस्ट्रेलिया की Beach Life.
ADVERTISEMENT
रेड लाइट क्रॉस करते कुछ युवक
ADVERTISEMENT