लोग मानते हैं कि दाढ़ी और मूछें मर्दों की शान होती हैं. लम्बी दाढ़ी और मूछें आज कल फ़ैशन में भी खूब हैं. हर दूसरा शख़्स इस पर खासा ध्यान दे रहा है. कुछ लोगों ने तो एक या दो साल से अपनी दाढ़ी और मूछें भी नहीं कटाई हैं. लेकिन ज़रा सोचिए अगर अचानक आपका कोई जानने वाला अचानक क्लीन शेव हो कर आ जाए, तो आप पहचान पाईएगा? जवाब है नहीं, क्योंकि इन लोगों ने कुछ ऐसा ही किया और आप भी चौंक जाएंगे इन लोगों के पहले और अब का ये बड़ा चेंज देख कर.
क्यों लगा न शॉक, भई अगर आपने भी सालों से दाढ़ी मूछें नहीं कटवाई हैं, तो इस बार अपना लुक चेंज कर के देखिए और नोटिस करिए की आपको कौन-कौन नहीं पहचान पाता.
Image Source: Boredpanda