तीन साल पहले किसी ने मुंबई के वरसोवा बीच की सूरत देखी होती, तो शायद ही वो इस Beach की आज कल्पना भी कर पाता.
पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अफ़रोज़ शाह ने तीन सालों में वरसोवा बीच की तस्वीर बदल दी. अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ सफ़ाई का सफ़र तीन साल में कहां पहुंचा है, इसे दिखाने के लिए अफ़रोज़ ने एक Timelapse वीडियो शेयर किया.
Week 160.The miraculous journey to clean the beach and to get circular economy in our lives is depicted beautifully in this video – 3 years timeline.All of us work together -Citizens, MCGM, Plastic producers, Elected representatives. Spellbound results.Hence I move on. pic.twitter.com/xmKMeYDcHR
— Afroz shah (@AfrozShah1) November 11, 2018
इस सफ़ाई कार्यक्रम को अफ़रोज़ एक ‘चमत्कार’ कहते हैं. जब उन्होंने ने इसकी शुरुआत की थी, तो इनके कुछ पड़ोसियों का साथ मिला, फिर कुछ स्थानीय लोग भी साथ खड़े हुए, प्रशासन से भी सहायता मिलनी शुरू हुई, बाद में सेलेब्स ने भी प्रोत्साहित किया और बात संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गई.
साल 2016 में अफ़रोज़ शाह को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ‘Champions Of The Earth’ अवॉर्ड दिया गया.
मुंबई का वर्सोवा Beach कभी स्थानीय लोगों के लिए कूड़ापट्टी हुआ करता था. यहां उस कूड़े को ठिकाने लगाया जाता था, जिसे पर्यटक छोड़ जाते थे.
तीन साल तक चले इस सफ़ाई अभिायन की सफ़लता मार्च में ही सामने आ गई थी, जब 20 साल बाद उस Beach पर Olive Ridley Turtle वापस आए थे.
ऐसा नहीं है कि सब कुछ बड़ी आसानी से होता चला गया. इन तीन सालों में कई बार अफ़रोज़ को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन लोगों से लड़ना पड़ा जो इस बदलाव के खिलाफ़ थे. कई सरकारी बाबूओं ने भी अपनी ओर समस्या पैदा करने की कोई कसर नहीं छोड़ी.
फ़र्स्टपोस्ट को दिए अपने साक्षातकार में अफ़रोज़ कहते हैं कि इसके आगे से बीच पर सफ़ाई बनाए रखने का काम BMC का है.
सोशल मीडिया अफ़रोज़ के काम के आगे नतमस्तक है.
My salutations to you Sir… What a commendable work… Courageous visionary and heroic!
You are a true social worker bringing about a visible change in the lives of people and entire Flora Fauna…— Joy unWOKE Thompson (@jthompson_jr) November 11, 2018
You guys are just superb. I don’t have words to describe what you have done. Humanity and sea creatures will always be indebted to you❤️❤️
— Mitra Joshi (@mitrajo) November 11, 2018
It is said time and tide wait for none, but collective work and conviction in the leadership can work miracles as @AfrozShah1 has shown @UNEnvironment @ErikSolheim @timesofindia #cleanupVersova #beatplasticpollution #MarineLitter #UNEarthChampion
— Swati Deshpande (@swatidTOI) November 11, 2018
Great work. I hope we as a nation learn. If we can’t pickup atleast we shouldnt throw.
— Navdeep Soni (@navdeepsoni) November 11, 2018
People power 🙏🏻🌏 #BeatPlasticPollution #CleanSeas https://t.co/5VGwspxQwy
— Dia Mirza (@deespeak) November 11, 2018
अफ़रोज़ शाह वो मिसाल बन चुके हैं जो इस बात को और पुख़्ता करती है कि एक अकेला इंसान भी बदलाव लाने में सक्षम होता है