आज के इस दौर की बात करें, तो हर किसी को ये शिकायत है कि धीरे-धीरे लोगों में इंसानियत ख़त्म होती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ़ हमारे आस-पास कुछ ऐसे उदाहरण भी मौजूद हैं, जिनकी वजह से मानवता आज भी ज़िंदा है. इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे डॉग्स से मिलवाने जा रहे हैं, जो कभी मरणासन्न थे, लेकिन कुछ भले मानुषों की वजह से उनकी न सिर्फ़ जान बची, बल्कि आज वो एक हेल्दी लाइफ़ जी रहे हैं.
यहां तस्वीरों में दिखाई दे रहे ये कुत्ते कुछ लोगों को बहुत ही बुरी हालत में सड़कों, गलियों, जंगलों आदि में मिले थे. उन्होंने इनकी दवा-दारू कराई और अब ये बिल्कुल स्वस्थ हैं. इनकी पहले और अब की तस्वीरों को देखकर आप समझ ही गए होंगे.
बस इन्हें अब एक घर की दरकार है. फ़िलहाल ये डॉग्स अलग-अलग जगहों पर एनिमल शेल्टर्स में रह रहे हैं. अगर आप भी पालतु पशु घर लाने की सोच रहे हैं, तो इन्हें अडॉप्ट कर सकते हैं. इस तरह न सिर्फ़ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि आप एक नेक मुहिम का हिस्सा भी बन जाएंगे.