हम अपने बढ़ते वज़न से अकसर परेशान रहते हैं. हां, हम इसे स्वीकार नहीं करते, Unique बनने की होड़ है, तो कुबूल करना भी मुश्किल हो जाता है. हकीकत तो यही है कि कहीं से भी बढ़ना, कभी न कभी हमारी चिंता का विषय बन ही जाता है. ऐसे समय पर हम Celebrities की तरफ़ रुख करते हैं.

मंदीरा बेदी, वही दिलवाले दुल्हनिया वाली, वही शांति वाली, वही क्रिकेट वर्ल्ड कप की एंकर. उनकी एंकरिंग ने क्रिकेट और एंकरिंग, दोनों ही शौक़ को हवा दी थी.

मंदिरा ने 2011 में अपने बेटे वीर को जन्म दिया. पति राज कौशल के साथ वीर उनकी पहली संतान है.

हाल ही में, मंदीरा ने Instagram पर अपनी गर्भावस्था की और अब की तस्वीर साझा की. इन दोनों तस्वीरों ने हमारी बोलती बंद कर दी है.

सवाल वही है, कोई इतना Fit कैसे हो सकता है, वो भी मां बनने के बाद?

मां बनने के बाद वज़न कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. पर मंदिरा के Figure को देखकर यकीन नहीं होता.

अपने Fit Figure से मंदिरा ने कई बार हमें चौंकाने के साथ-साथ प्रेरित भी किया है.

याद है दूरदर्शन की ‘शांति’?

#Shanti #Shanti

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

मंदिरा की तस्वीर मुझे भी Exercise करने के लिए प्रेरित कर रही है

वीर को भी अपनी मम्मी पर गर्व होगा

And Happy Mothers Day to me!! 😍

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

मंदीरा जी, आखिर कैसे? हमसे तो Pizza ही नहीं छूट रहा

आप हम सब के लिए एक मिसाल हो.

Life without #Salt can be very very bland. 😎😊 #saltbymandira #sundaymood #yellow #bitfit

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती

Trying to be a #bitfit and that’s why I love #Monday 😊❤️ #mondaymotivation

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

हर मुसीबत का करती हैं डट कर सामना.

क्या ये मुमकिन है?

हमें आपसे ज़रा सी जलन भी हो गई

मंदिरा आपके लिए Dictionary में भी शब्द नहीं है.

#whitewashed and #windswept #nofilter #blackandwhite Photograph: @rafique_sayed

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

मंदिरा इस बात का सुबूत हैं कि दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. मंदिरा के हौसले और जज़्बे से हम सभी को सीख लेनी चाहिए.

Source: Story Pick