प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. ये कभी भी किसी भी उम्र में हो जाता है. फिर चाहे आदमी का बुढ़ापा हो या जवानी की शुरूआत. पर कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि पढ़ने-लिखने की उम्र में प्यार नहीं करना चाहिये. क्योंकि इससे हमारा सारा फ़ोकस रिलेशनशिप पर चला जाता है और हम अपने करियर पर फ़ोकस नहीं कर पाते. हांलाकि, सच्चाई इससे बिलकुल परे है. ऐसा नहीं है कि अगर आप 20 की उम्र में प्यार कर बैठे हैं, तो कोई ग़लती कर बैठे हैं.   

क्योंकि इस उम्र में प्यार करने के कई फ़ायदे भी हैं: 

1. कई लोग ज़िंदगीभर प्यार तलाशते रह जाते हैं. इसलिये आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके पास कोई प्यार करने वाला है. 

togethermag

2. एक से दो हमेशा बेहतर होते हैं.  

dating

3. ज़िंदगी को लेकर आपके Goals में मदद करने वाला कोई होता है.  

indiatoday

4. जब आप थक कर घर आते हैं, तो कोई प्यार करने वाला होता है.  

rediff

5. आज के दौर में प्यार में बहुत धोख़े भी मिलते हैं. इसलिये Stable Relationship में रह कर धोखों से बचा जा सकता है.  

pinterest

6. अकेलेपन का एहसास नहीं होता.  

huffpost

7. सुख और दुख शेयर करने वाला पास में कोई होता है.  

filmibeat

8. सामने वाले की ईमानदारी और हंसी आपाक दिन बना देती है.  

apple

9. किसी से फ़्लर्ट करने की ज़रूरत नहीं होती.  

indiatv

10. ज़िंदगी के हर मोड़ पर आपको कोई सपोर्ट करने वाला होता है.  

news18

इसलिये अगर इस उम्र में आपको कोई प्यार करने वाला मिल रहा है, तो घबराइये मत. प्यार में डूब जाइये, क्योंकि अच्छी चीज़ें बार-बार नहीं मिलती.  

रिलेशनशिप पर और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.