ऐसे समय में जहां देश के अलग-अलग राज्यों से जानवरों पर लगातार हैवानियत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पश्चिम बंगाल से आई ये वीडियो एक राहत की सांस लेकर आई है.  

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले से आए इस वीडियो में, एक महिला अपने घर में लंगूर को बड़े प्यार से खाना खिलाते दिखाई दे रही है. मानों वो परिवार का ही एक सदस्य हो. 

वीडियो में, लंगूर बेहद ही आराम से एक टेबल पर बैठा हुआ है. बगल में खड़ी महिला दाल-चावल और सब्ज़ी के छोटे-छोटे गोल कौर बना कर खिलाती है. उसे अगला कौर खिलाने से पहले महिला पहला ख़त्म होने का इंतज़ार करती है. जब कैमरा घूमता है तो आप परिवार बाक़ी लोगों को भी देख सकते हैं.  

इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के मयूरेश्वर निवासी, चंद दास ने फ़ेसबुक पर शेयर किया था.  

वीडियो शेयर होते ही लोगों के बीच वायरल होने लगा. अब तक इस वीडियो को 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं और 29k से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.  

वीडियो का कमेंट सेक्शन महिला की तारीफ़ों से भर चुका है.  

facebook
facebook
facebook