बेंगलुरु की Janet Yegneswaran ने तेरह साल पहले 2006 में अपने पति की याद में पहला पौधा लगाया था. तब से शुरू हुआ ये सफ़र आज 73,000 पेड़ों तक पहुंच गया है.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Bangalore Mirror ने Janet की कहानी दुनिया के सामने रखी. वो अब तक बेंगलुरु और कर्नाटक में कुल 73 हज़ार पेड़ लगा चुकी हैं, साल के अंत तक उन्होंने इस संख्या को 75 हज़ार तक पहुंचाने का संकल्प लिया है.
Bangalore Mirror से हुई अपनी बातचीत में Janet ने बताया कि जिन पौधों के उन्होंने लगाया था वो आज पेड़ बन चुके हैं, यह देख कर उन्हें गर्व महसूस होता है.
Janet ने अपने पति को साल 2005 में खोया था. यह वही वक़्त था जब शहर में विकास कार्य के लिए भारी संख्या में पेड़ गिराये जा रहे थे.
Janet ने अपने पति को साल 2005 में खोया था. यह वही वक़्त था जब शहर में विकास कार्य के लिए भारी संख्या में पेड़ गिराये जा रहे थे.
Janet ने इस कार्य के लिए अपने पति के याद में Rajanet Yegneswaran Charitable Trust बनाया और आस-पड़ोस में पौधे रोपने लगी. कुछ लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तो कुछ ने रास्ते में रोड़े भी अटकाएं. शुरुआत में अपनी जेब से पैसे लगाने पड़े, आज लोगों के डोनेशन से काम होने लगा.
Janet की वर्तमान योजना के हिसाब से वो 1,000 पौधे Coorg और 1,000 पौधे तमिलनाडु के Thanjavur में लगाएंगी.