देश में स्वच्छ भारत अभियान पर सरकार ने पूरा ज़ोर दिया हुआ है. लेकिन नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना और उसे लागू करवाना इतना आसान नहीं होता. किसी भी देश, राज्य या शहर को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को पाने के लिए सरकार और नागरिकों मिलकर काम करना होता है. तब जाकर नतीजा मनमुताबिक मिलता है.
आज हम आपको दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों के बारे में बताएंगे. इन शहरों को स्वच्छ होने का तमगा वहां की सरकार और नागरिकों के प्रयासों की वजह से मिला है.
1. Helsinki- Finland
दुनिया के सबसे साफ़ शहरों में पहले नंबर पर है Helsinki. यहां के पर्यावरण को इको-फ़्रेंडली बनाने के लिए विद्युत उत्पादन की जटिल प्रणाली को अपनाया गया है. ये बहुत कम एनर्जी का इस्तेमाल कर अधिक बिजली पैदा करता है. यहां की सड़कों पर सिर्फ़ Environment-Friendly Automobiles ही चलते हैं.
2. New York- USA
न्यूयॉर्क स्वच्छता के पैमाने पर दूसरे नंबर आता है. अमेरिका में दो बड़े ग्रीन पार्क हैं जिनमें से एक यही है. इसकी साफ़-सफ़ाई के कारण ही यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा यहां हडसन नदी के किनारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ट्री डोनेशन प्रोग्राम चलाया जाता है.
3. Kobe- Japan
जापान के सबसे अमीर शहरों में से एक है कोबे शहर. यहां के नागरिक हमेशा डस्टबिन में ही कूड़ा फेंकते हैं. यहां का सीवेज सिस्टम बहुत ही कमाल का है. यहां की सड़कों पर Environment-Friendly Automobiles ही चलते हैं.
4. Wellington- New Zealand
वेलिंगटन पूरी दुनिया में अपने जंगल थीम बेस्ड गार्डन्स के लिए मशहूर है. यहां की आबो हवा बहुत ही शुद्ध है क्योंकि इसकी 33 फ़ीसदी आबादी बस से ही ट्रैवल करती है. यहां के नागरिक भी साफ़-सफ़ाई पर पूरा ध्यान देते हैं.
5. Singapore
स्वच्छता के पैमाने पर एशिया का रोल मॉडल है Singapore. ये एशिया का नंबर 1 और दुनिया का 5वां सबसे स्वच्छ शहर है. साफ़-सफ़ाई से जुड़े यहां के नियम बहुत ही कड़े हैं. यहां चुइंगम खाना भी बैन है.
6. London- United Kingdom
ब्रिटेन के सबसे सुंदर और विकसित शहरों में से एक है लंदन. यहां की सड़कें बहुत ही साफ़ सुथरी हैं. यहां वातारण बहुत ही शुद्ध है. सरकार यहां सफ़ाई बनाए रखने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाती है.
7. Paris- France
फ़्रांस का शहर पैरिस इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है. यहां की आबो-हवा और पानी की गुणवत्ता बहुत उम्दा है. यहां के लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक हैं. यहां के नगर निगम के कर्मचारी हर समय अपने सफ़ाई के यंत्रों के साथ गलियों को साफ़ करने में लगे रहते हैं.
8. Freiburg, Germany
आठवें नंबर पर है Freiburg. जर्मनी के इस शहर में सड़कों पर कार चलाना बैन है. यहां के घर इको-फ्रेंडली होते हैं. पर्यावरण को इको फ़्रेंडली बनाने के लिए यहां की सरकार और नागरिक मिलकर काम करते हैं.
9. Brisbane- Australia
Brisbane के नागरिक स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हैं. यहां सड़कों पर कूड़ा फेंकना बैन हैं. शहर के वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए यहां जगह-जगह पर पार्क बनाए गए हैं. इसकी गिनती दुनिया के सबसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहरों में होती है.
10. Oslo- Norway
ओसलो घनी आबादी वाला शहर है, फिर भी स्वच्छत का पूरा ध्यान रखते हैं यहां के नागरिक. इस शहर में पेड़-पौधे काटना बैन है. साथ ही यहां की सरकार 2025 तक पेट्रोल-डीजल की कारों पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है.
इनसे हमें भी सीख लेनी चाहिए.