क्रिसमस का नाम सुनते ही सैंटा क्लॉज़ और क्रिसमस ट्री की याद आ जाती है. चारों ओर क्रिसमस की धूम है, बड़ों से लेकर बच्चों तक में त्योहार को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. इसके साथ ही गिरजाघरों में भी क्रिसमस को लेकर काफ़ी तैयारियां की जा रही हैं. सच कहूं तो क्रिसमस मेरे पंसदीदा त्योहारों में से एक है, क्योंकि इस दिन सैंटा से मिलने वाला गिफ़्ट मन में अलग ही जोश भर देता है.

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि क्रिसमस पर सिर्फ़ किसी को महंगे गिफ़्ट दे कर ही ख़ुश ही किया जा सकता है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. तोहफ़ा तो सिर्फ़ एक बहाना है, असल मकसद तो अपनों के बीच ख़ुशियां बांटना है. क्रिसमस के दिन सैंटा क्लॉज़ बन किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लग्ज़री चीज़ों की नहीं, बल्कि अपनेपन की ज़रुरत होती है.

क्योंकि हो सकता है जिसे आप गिफ़्ट दे कर ख़ुश करना चाहते हों, उसके पास सब हो बस किसी के साथ और प्यार की ज़रुरत हो. वहीं ये भी हो सकता है कि कुछ लोगों के पास किसी अपने का प्यार और साथ हो और उसे आपसे आर्थिक मदद चाहिए हो.

ये हैं कुछ ऐसे साधारण पर ख़ास गिफ़्ट जिसे देकर आप किसी शख़्स का दिन बना सकते हैं.

1. एजुकेशन स्पॉन्सर करना

क्रिसमस पर आप किसी बच्चे की ऐजुकेशन स्पॉन्सर कर उसका भविष्य संवारने में मदद कर सकते हैं.

2. दोस्तों की Wishlist में मदद

अगर आपका कोई दोस्त कई दिनों से कुछ खरीदने की कोशिश कर रहा है, पर पैसों की कमी के कारण नहीं खरीद पा रहा है, तो आप दोस्त की पसंदीदा चीज़ के लिए थोड़े से पैसे मिलाकर उसे ख़ुश कर सकते हैं.

3. सप्राइज़ डिनर

अगर आपका कोई दोस्त क्रिसमस पर अकेला है, तो आप उसके लिए घर पर एक सप्राइज़ डिनर प्लान कर सकते हैं.

4. वुलेन क्लॉथ

ठंड के सीज़न में अगर आप किसी ज़रुरतमंद को गर्म कपड़े गिफ़्ट करें, तो शायद ही इसे अच्छी चीज़ कोई हो.

5. सप्राइज़ विज़िट

फ़ेसटिव सीज़न में अगर आप घरवालों से दूर हैं, तो क्रिसमस के मौके पर घर विज़िट कर उन्हें सप्राइज़ कर सकते हैं.

6. Long Drive

हम से कई लोगों को घूमना काफ़ी पसंद होता है. इस ख़ास दिन पर आप किसी ख़ास को Long Drive पर ले जाकर उसे ख़ुश कर सकते हैं.

7. NGO में जाकर

इस दिन आप किसी NGO में जाकर कई बुज़ुर्गों और बच्चों का दिन बना सकते हैं.

8. रुठे दोस्त को मनाकर

हम सभी जानते हैं कि दोस्ती में रूठना और मनाना चलता रहता है. अगर आपका भी कोई दोस्त आपसे रूठा हुआ है, तो उसे मनाने का क्रिसमस से अच्छा मौका नहीं मिलेगा. इस दिन रुठे दोस्त के लिए एक पार्टी प्लान कीजिए और गले लगाकर उसे मना लीजिए.

9. बुके और केक भेजकर

ज़रुरी नहीं कि क्रिसमस पर आप सभी अपनों से मिलने जा पाएं, लेकिन हां इस मौके पर उन्हें केक और बुके भेज कर अपनों को ख़ुश ज़रुर कर सकते हैं.

10. वाइफ़ को गिफ़्ट

हर महिला को ज्वैलरी बहुत पसंद होती है. वहीं अगर इस दिन आप अपनी वाइफ़ के सैंटा बनना चाहते हैं, तो उसे ज्वैलरी गिफ़्ट कर सकते हैं.

क्रिसमस का अर्थ ही दूसरों की मदद करना होता है. आप भी किसी के चेहरे पर मुस्कान लेकर अाइए. Merry Christmas!