जाने-अनजाने हम सबने कभी न कभी किसी और की बातें सुनी होती हैं. Jennifer Warner नाम की एक लड़की ने भी Quora पर अपना एक ऐसा ही अनुभव शेयर किया है. उसने चेंजिंग रूम में एक कपल की बातें सुन ली थीं. ऐसा करने के बाद उसे Guilt हुआ हो या नहीं, उस वक़्त उसके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आ गयी थी.

Localpress

ये है पूरा वाकया, जिसे जान कर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे:

“मैं Stanford शॉपिंग सेंटर के ड्रेसिंग रूम में कपड़े ट्राई कर रही थी, तभी मुझे पास के चेंजिंग रूम से किसी लड़की के चिल्लाने की आवाज़ आई. मैंने उससे पूछा कि क्या उसे मदद की ज़रूरत है?उसने कहा, “मैं इस ड्रेस में फंस गयी हूं, क्या तुम मेरे बॉयफ्रेंड को मदद के लिए बुला लाओगी?”बॉयफ्रेंड उसके साथ चेंजिंग रूम में घुसा. वो उससे कह रही थी कि वो वज़न बढ़ जाने की वजह से बुरा महसूस कर रही है. उसे ये ड्रेस भी नहीं आ रही और सभी कपड़े तंग हो गए हैं.मैं बाकी कपड़े ट्राई करने चेंजिंग रूम में वापस गयी. मैंने लड़के को ये कहते सुना, “मुझे लगता है तुम दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की हो. तुम्हारे शरीर का कोई भी हिस्सा मुझे बुरा नहीं लगता न ही मुझे लगता है कि तुम मोटी हो गयी हो.”मैं उन्हें देख तो नहीं सकती थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वो लड़का घुटनों पर बैठ गया है,उसने लड़की से कहा, “मेरी प्यारी प्रेयसी, क्या तुम मुझे मेरी ज़िन्दगी के आखरी दिन तक तुम्हें प्यार करने की इजाज़त दोगी? मेरे पास अभी अंगूठी नहीं है, हम बाहर चल कर ख़रीद लेंगे. मैं तुमसे ये पूछने का कब से इंतज़ार कर रहा था. तुम इस बारे में क्या सोचती हो?लड़की ज़ोर से हंसने लगी. लड़के ने पूछा, “तुम हंस क्यों रही हो?”लड़की ने कहा, “मैं Juniors Sizes ट्राई कर रही थी.”
Picdn

इसके बाद वो बोली, “हां मैं तुमसे शादी करूंगी, लेकिन तुम्हें इसी तरह घुटनों पर बैठ कर मुझे अंगूठी के साथ फिर प्रपोज़ करना होगा.”

है न ये छोटी सी बातचीत बहुत प्यारी?