‘दोस्ती ही प्यार है’
ये बात कई लोगों के लिये राष्ट्रीय बहस से कम नहीं है. क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि दोस्त कभी प्यार नहीं बन सकता, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि प्यार कभी दोस्त नहीं बन सकता. दोनों ही बातें अपनी जगह सही हो सकती हैं, पर इसके साथ ही इसे झूठलाया नहीं जा सकता कि बेस्ट रिलेशनशिप की शुरूआत दोस्ती से ही होती है.
ऐसा कहने की ये ख़ास वजहें हैं:
1. दोस्ती में एक-दूसरे की कमज़ोरियां और ताक़त पता होती हैं.
2. कई सारी मीठी-मीठी यादें होती हैं.
3. एक-दूसरे के परिवार और दोस्तों को अच्छे से जानते हैं.
4. उसे पता होता है कि आपको कैसा Boyfriend/Girlfriend चाहिये.
5. अपने Crush के बारे में आप क्या सोचती हैं, उसे सब पता होता है.
6. एक-दूसरे की बुराईयां जानते हुए भी प्यार करते हैं.
अब बताओ भला इससे अच्छा रिलेशन और क्या होगा!
लाइफ़ के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.