टेक्नोलॉजी की बदौलत आज मेसेजिंग Apps पर तस्वीरें भेजना बेहद आम हो गया है. ऐसे में कुछ लोग इसका फ़ायदा उठा कर नाजायज़ मांगें भी करने लगते हैं, जैसे कि न्यूड्स मांगना. लड़कियों को ऐसी स्थितियों का सामना ज़्यादा करना पड़ता है. इस लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन उसने इसका ऐसा जवाब दिया कि उससे तस्वीरें मांगने वाला भी सिर पकड़ कर बैठ गया होगा.

16 साल की Jacquie Ross से एक दोस्त Michael ने न्यूड फ़ोटोज़ मांगी थीं. इसके बाद जो उसने किया, वो देख कर आपको भी हंसी आ जाएगी. देखिये उनकी चैट के स्क्रीनशॉट.

है न जवाब देने का बढ़िया तरीका?