नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल ने हाल ही में सरकार को ये आदेश दिया है कि, जहां पर पानी अधिक खारा नहीं है, वहां पर रिवर्स ओसमोसिस (RO) के इस्तेमाल पर बैन लगाया जाए. ऐसे में पर्यावरण मंत्रालय बहुत जल्द ऐसे इलाकों को चिन्हित कर वहां पर RO पर बैन लगा सकता है. वैसे एक तरह से देखा जाए, तो एनजीटी का ये कदम बहुत सही है. इससे लोगों को पानी का महत्व समझ में आएगा. क्योंकि अधिकतर आरओ से निकला गंदा पानी नालियों में बहता दिखाई देता है.
बहुत कम लोग होते हैं, जो RO के इस पानी को अन्य कामों में इस्तेमाल करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर हम ऐसे ही पानी को बर्बाद करते रहे, तो साल 2050 तक हमें पानी आयात करना पड़ सकता है.
इसलिए ये ज़रूरी हो जाता है कि हम अभी से ही पानी को बचाने की कोशिश शुरू कर दें. चलिए इसी बात पर आज जानते हैं कि कैसे हम अपने स्तर पर पानी को बचाने की कोशिश कर सकते हैं.
1. दाढ़ी बनाते हुए, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते वक़्त, नल को उतना ही खोले जितनी ज़रूरत हो. बाकी समय उसे बंद रखें.
2. कार या बाइक को धोने के लिए पाइप से पानी डालने के बजाए बाल्टी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप ख़ूब पानी बचा पाएंगे.
3. वाशिंग मशीन में रोज़ कपडे धोने की जगह सप्ताह में एक दिन कपड़ों को धोना शुरू कर दें.
4. जो भी नल या फिर पाइप लीक हो, उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं.
5. नहाने के लिए शॉवर की जगह बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें.
6. ज़्यादा बहाव वाले फ़्लश टैंक को कम पानी इस्तेमाल करने वाले फ़्लश टैंक से रिप्लेस करें.
7. बगीचों में दिन की जगह रात में पानी दें. इससे पानी का वाष्पिकरण नहीं होगा.
8. गली-मोहल्ले, स्कूल, सार्वजनिक जगहों पर कहीं भी पानी लीक होता देखें, तो उसकी सूचना जल विभाग को दें. हो सके तो उसे चंदा इकट्ठा कर ठीक करवाने की कोशिश करें.
9. वर्षा जल का संचयन करने के लिए टैंक बनवाएं. ये पानी आप कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
10. पानी की टंकियों में वाटर ओवरफ़्लो अलार्म लगाएं. इससे पानी की बर्बादी नहीं होगी.
11. लोगों को जल की महत्ता बताएं. उन्हें पानी को संरक्षित करने के उपाय बताएं. लोगों को जागरुक करें
12. फ़्लश टैंक में एक लीटर की बोतल में पानी या फिर मिट्टी भर कर डाल दें. इससे हर फ़्लश पर 2 लीटर पानी बचेगा.
13. RO एक गिलास पानी को फ़िल्टर करने में 3 गिलास पानी बर्बाद करते हैं. इसलिए जितना पानी पीना हो उतना ही गिलास भरें.
14. सब्ज़ियों और फलों को रनिंग वाटर में धोने की जगह एक बड़े बर्तन में धोएं. बाद में इस पानी को पौधों में डाल दें.
15. औद्योगिक इकाई और कारखानों में पानी के इस्तेमाल के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए.
जिस तरह से देश के कई हिस्से पानी के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं, उसे देखते हुए पानी बचाना हम सबका सबसे बड़ा कर्तव्य बन जाता है.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.