अभी लोगों में बाहुबली को ले कर क्रेज़ खत्म भी नहीं हुआ है कि एक और बाहुबली का ट्रेलर उनके सामने आ गया. इस बार ये बाहुबली माहेष्मती की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका के लिए हथियार उठा रहा है. भोजपुरी में आ रही ये फ़िल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ के नाम से सिनेमाघरों में आ रही है.
तो भइया आप भी लीजिये इस ‘बेटवा बाहुबली 2’ का मज़ा और कर दीजिये अपने दोस्तों को टैग. उ का है न! एंटरटेनमेंट नाम का भी कोई चीज़ होता है.