कहते हैं कि इश्क़ और मुश्क छिपाये नहीं छुपता और यही इश्क़ यदि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले चक्कर में पड़ जाए, तो बेचैनियां कुछ ज़्यादा ही बढ़ जाती हैं. जैसे अमेरिका के रॉब और फ़िलीपीन्स की रहने वाली जोली की कहानी ही ले लीजिये, जिनके प्यार के लिए 8 हज़ार किलोमीटर की दूरी भी दीवार नहीं बन पाई.
पहली बार मिलने के बाद ही रॉब और जोली एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, पर दूरी की वजह से मिलने के लिए एक-दूसरे के देश आना सम्भव नहीं था. इसलिए दोनों दुनिया के अलग-अलग कोनों में मिले. अपनी इस मुलाक़ात को यादगार बनाने के लिए उन्होंने उस लम्हे को यादों में तस्वीरों के ज़रिये कैद कर लिया. जोली और रॉब की मुलाक़ात की ये तस्वीरें इतनी ख़ास थीं कि सोशल मीडिया ने भी जम कर प्यार दिया. आज हम आपके लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले इस कपल की कुछ तस्वीरें लेकर आये हैं, जिनमें ये दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में एक ही तरह से मिल कर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.