अप्रैल में ‘भारत के वीर’ नाम से वेबसाइट और App लॉन्च किया गया था. इस App और वेबसाइट के द्वारा देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा सकती है.
लॉन्च होने के दो महीने के अंदर ही इस App के द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपये जमा हो गए और इन पैसों को शहीदों के परिवारों तक पहुंचाया गया. देश के कई लोगों ने और कई Organisations ने इस वेबसाइट और App पर दान किया.
इस App को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता अक्षय कुमार ने लॉन्च किया था.
गौरतलब है कि ये App अक्षय कुमार की ही परिकल्पना थी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट के द्वारा 7,93,90,858 रुपये जमा हुए.
The nation will remember the sacrifice of its bravehearts. You can support their families through #BharatKeVeer : https://t.co/ssKJpawL25 pic.twitter.com/dG7kXRR2iR
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2017
राजनाथ सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए देशवासियों की दरियादिली की सराहना की और ये भी कहा कि शहीदों की शहादत को सलाम करना हर देशवासी का धर्म है.
देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वालों का एहसान हम शायद ही कभी उतार पायें. तो क्यों न एकजुट होकर उनके परिवारों की सहायता की जाए?
Source: Scoop Whoop