अप्रैल में ‘भारत के वीर’ नाम से वेबसाइट और App लॉन्च किया गया था. इस App और वेबसाइट के द्वारा देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा सकती है.

लॉन्च होने के दो महीने के अंदर ही इस App के द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपये जमा हो गए और इन पैसों को शहीदों के परिवारों तक पहुंचाया गया. देश के कई लोगों ने और कई Organisations ने इस वेबसाइट और App पर दान किया.

Bharat Ke Veer

इस App को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता अक्षय कुमार ने लॉन्च किया था.

गौरतलब है कि ये App अक्षय कुमार की ही परिकल्पना थी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट के द्वारा 7,93,90,858 रुपये जमा हुए.

राजनाथ सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए देशवासियों की दरियादिली की सराहना की और ये भी कहा कि शहीदों की शहादत को सलाम करना हर देशवासी का धर्म है.

देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वालों का एहसान हम शायद ही कभी उतार पायें. तो क्यों न एकजुट होकर उनके परिवारों की सहायता की जाए?

Source: Scoop Whoop