दक्षिण अमेरिका के तट पर बसे शहरों पर समुद्र में डूबने का ख़तरा मंडरा रहा है. अमेरिकी स्टेट Delaware जितना बड़ा एक Iceberg, Ice Shelf से अलग होकर समुद्र में बहने वाला है. ये Antarctica के सबसे बड़े Ice Shelves में से एक, Larcen C Ice shelf का Iceberg है. कुछ ही दिनों में ये Weddell Sea से बहता हुआ दक्षिण अमेरिका के दक्षिण तट पर आ सकता है.

वैज्ञानिकों ने बहुत पहले ही इस घटना का अंदाज़ा लगा लिया था. नासा और यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफॉर्निया के अनुसार, सिर्फ़ 3 मील Ice इस Ice Shelf से जुड़ी हुई हैं, जिसके बाद ये Iceberg टूट के अलग हो जाएगा.

Iceberg के कुछ हिस्से पहले ही टूटकर समुद्र में बह चुके हैं. इस घटना से Sea Level पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन वैज्ञानिकों को ये अंदेशा है कि इस घटना से Larsen C Ice Shelf के अस्थिर होने की Speed बढ़ जाएगी.

European Space Agency और University of Edinburgh के वैज्ञानिक, Noel Gourmelen के अनुसार, इस अलग होने वाले Iceberg का आकार काफ़ी बड़ा है और इस 1 ट्रिलियन टन बर्फ़ है.

ये प्रकृति के प्रकोप की शुरुआत है.

Source: India Times