केरल में विस्फ़ोटक भरा अनानास खाने से प्रेग्नेंट हथिनी की मौत हो गई थी, लेकिन पटना के दो हाथियों को उसके मालिक ने करोड़पति बना दिया है.
देशभर में जहां एक तरफ कई लोग हाथियों को मारकर उसकी खाल और दांत की तस्करी कर अपनी संपत्ति बनाने में जुटे हैं. वहीं पटना के जानीपुर के रहने वाले 50 वर्षीय मोहम्मद अख़्तर ने अपनी 5 करोड़ ज़मीन अपने दो हाथियों के नाम कर इंसानियत की मिसाल पेश की है.
दरअसल, मोहम्मद अख़्तर 12 साल की उम्र से ही हाथियों की सेवा कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें बेज़ुबान जानवरों से इस कदर प्यार हो गया कि उन्होंने हाथी पालने का मन बना लिया. अख़्तर के पास 20 साल का मोती और 15 साल की रानी नाम के दो हाथी हैं.
इन दोनों हाथियों के लिए अपना सब कुछ त्याग करने वाले अख़्तर को लोग ‘हाथी वाला’ कहकर भी पुकारते हैं. इनके लिए परिवार हो या समाज, सब कुछ ये हाथी ही हैं. अख़्तर हाथियों के संरक्षण वाली ‘एरावत संस्था’ के मुख्य प्रबंधक भी हैं. इनका पूरा जीवन हाथियों के लिए ही समर्पित है.
मोहम्मद अख़्तर के मुताबिक़, मेरा बेटा ग़लत रास्ते पर चला गया था, इसलिए उसे जायदाद से बेदख़ल कर अपनी आधी संपत्ति पत्नी के नाम जबकि अपने हिस्से की जायदाद दोनों हाथियों के नाम कर दी है. अख़्तर ने रजिस्ट्री ऑफ़िस जाकर दोनों हाथियों के नाम के दस्तावेज़ भी बनवा लिए हैं.
मोहम्मद अख़्तर आगे कहते हैं कि, अपनी पूरी जायदाद हाथियों के नाम कर देने के बाद अगर मुझे कुछ हो भी जाता है, तो सारी संपत्ति ‘एरावत संस्था’ के नाम हो जाएगी, ताकि इन हाथियों का संरक्षण हो और इन्हें तस्करों से बचाया जा सके.
हाथियों ने मुझे जानलेवा हमले से बचाया था
बेटे ने जायदाद लिए पहुंचाया था जेल
ये दोनों हाथी मेरे दिल के बेहद क़रीब हैं. मेरे परिवार की तरह हैं. अगर भविष्य में इन दोनों हाथियों के साथ कोई भी दुर्घटना होती है तो मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी नहीं मिलेगा. इसीलिए मैंने इन हाथियों की जान बचाने के लिए अपनी सारी संपत्ति इनके नाम कर दी है.
10 साल से परिवार से हैं अलग़