हम भारतीयों को जुगाड़ में महारथ हासिल है. अगर कभी किसी चीज़ की कमी होती है, तो कुछ न कुछ कर उसका जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. अब बिहार के मिथलेश प्रसाद को ही ले लीजिये. 24 साल के इस युवक ने अपने सपनों की उड़ान भरने के लिये नैनो कार को हैलीकॉप्टर में बदल दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथलेश बिहार के छपरा का रहने वाला है और वो बचपन से ही पायलट बनना चाहता था. पर ग़रीबी के कारण वो पायलट नहीं बन सका. इसके बाद उसने अपने सपने को सच करने की दूसरी तरकीब निकाली. इस तरकीब के चलते उसने नैनो कार को हैलीकॉप्टर में बदल दिया. हांलाकि, वो बात और है कि ये कार उड़ नहीं सकती, पर देखने में बिल्कुल हैलीकॉप्टर जैसी ही लगती है.
इस वीडियो में आप मिथलेश की क्रिएटिविटी का नमूना देख सकते हैं:
24 साल के इस लड़के की ये खोज पूरे गांव क्या देश के लोगों के लिये चर्चा का विषय बनी हुई है. मिथलेश ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद गुजरात में भईयों के साथ पाइप फ़िटर का काम किया. बाकि उसके बाद उसने क्या कर दिखाया है ये अब आप जान ही चुके हैं.