साफ़ रहना बेहद ज़रूरी है, ये तो हम सब जानते हैं और ये बात जानवरों और पक्षियों पर भी लागू होती है. लोग अपने पालतू जानवरों को तो साफ़ कर लेते हैं, पर पक्षियों को पालने वाले अक्सर इस समस्या से घिरे रहते हैं. कारण साफ़ है कि पक्षियों को नहलाना काफ़ी मुश्किल होता है. लेकिन अब इस समस्या का भी हल निकल आया है. एक शख़्स ने अपनी क्रिएटिविटी से अपने पालतू पक्षियों के लिए प्लास्टिक की बोतल से एक Shower बनाया है, जिसमें उनका तोता पानी के पूरे मज़े लेता है.
Source: The Viral Toast
ऐसा ही कुछ आप भी अपने पालतू पक्षी के लिए कर सकते हैं. आखिर पानी से खेलना पक्षियों को भी पसंद होता है और आपको भी उन्हें साफ़ रखने का अच्छा तरीका मिल जाएगा.