इंस्टाग्राम जनरेशन के लिए Nail Art कोई नई बात नहीं है. ये एक उभरता हुआ पेशा बनता जा रहा है. सोशल साइट्स पर आपको Nail Art के कई वीडियो ट्रेंड करते दिख जाएंगे. लोग इन वीडियोज़ को काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि लोग Nail Art के सभी वीडियोज़ पसंद करते हैं. रूस के एक कलाकार ने Nail Art के अपने नए डिज़ाइन का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और लोगों से उसके बारे में राय मांगी.
मात्र दो दिनों के भीतर 3,50,000 लोगों ने उस वीडियो को देखा. ज़्यादातर देखने वालों ने वीडियो देखने के बाद नाक-भौं सिकोड़े और इस नए डिज़ाइन को ख़ारिज कर दिया. आगे ये डिज़ाइन Nail Art की दुनिया में ट्रेंड करेगा या नहीं ये हमें नहीं पता, पर फ़िलहाल तो ये लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा.
दरअसल, रूसी Nail Artist ने नाखूनों को दांत का आकार दिया है. उन्हें लगा कि लोगों को 32 दांत कम पड़ रहे हैं (ऐसा मेरा मानना है). आप चाहे तो नाखूनों को किसी भी किस्म के दांत में बदल सकते हैं, यहां तक कि इनके डिज़ाइंस में कीड़े लगे दांत का भी एक विकल्प है.
इस दातों वाले Nail Art पर लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़ने लायक हैं.
रूसी Nail Artist ने पहली बार ऐसा नहीं किया है, इसके पहले भी उसने कई अतरंगी Nail Art तैयार किया है.
इन सब कर देखकर यही कहा जा सकता है कि Nail Art की दुनिया में क्रिएटिविटी की कोई लिमिट नहीं है.