हिन्दुस्तान अपनी विविधता के लिए दुनियाभर में फ़ेमस है. यहां की कला-संस्कृति, भाष-बोली, रहन-सहन यहां तक कि यहां कि प्राकृतिक सुंदरता भी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करती है. सदियों से हमारे हिन्दुस्तान पर विदेशियों की नज़र रही है. ये बात सिर्फ कहने वाली बात नहीं, बल्कि सच्चाई है. यहां के महल, मक़बरे अपनी अद्भुत कलाकृति के कारण लोगों को लुभाते आ रहे हैं.
कभी-कभी मेरे मन में ये बात आती है कि आजादी से पहले भारत कैसे दिखता होगा? और मेरी इसी जिज्ञासा ने मुझे ऐतिहासिक भारत की कुछ अनदेखी और ब्लैक एंड वाइट फ़ोटोज़ से रू-ब-रू कराया. और उस ख़ज़ाने में मुझे मिली देश के बड़े-बड़े शहरों की ये फ़ोटोज़ जो मैं आप लोगों के लिए भी ले आयी हूं.
तो चलिए देर किस बात की है आप भी देखिये ये अनदेखी तस्वीरें और खो जाइये उस दौर में:
1. हैदराबाद

2. दिल्ली की जामा मस्ज़िद.

3. कोलकाता का विक्टोरिया मैमोरियल (17 मार्च, 1928)

4. कोलकाता की सड़कों पर हाथ रिक्शा खींचता एक आदमी

5. धुंध में भी दूध सा चमकता हुआ ताजमहल (आगरा)

6. ये मुंबई है मेरी जान.

7. 1900 में मुंबई के विक्टोरिया स्टेशन का बेहतरीन दृश्य, Frederick William Stevens द्वारा डिज़ाइन किये गए इस स्टेशन का निर्माण 1888 में हुआ था.

8. 1955 में मुंबई के ताज महल होटल के बाहर सोता हुआ एक आदमी.

9. 24 मार्च, 1981 में कुछ ऐसा दिखता था दिल्ली का कनॉट प्लेस

10. क़ुतुब मीनार में स्थित लौह स्तम्भ, 1980

11. ग्वालियर के किले का प्रवेश द्वार.

12. ग्वालियर स्टेशन के नज़दीक स्थित सरोद घर.

13. लखनऊ का कैसर बाग़ महल, 1850.

14. लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, 1858

15. आलम बाग़ का प्रवेश द्वार यहीं से निकलता था.

16. गुजरात के जूनागढ़ में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल गेट पर स्थित टॉवर की पुरानी फ़ोटो.

17. गुजरात का ऐतिहासिक ईदगाह.

18. उदयपुर के महाराजा का महल, 1928.

19. ये फ़ोटो 1875 की है, जिसमें जयपुर से सिटी पैलेस तक जाती सड़क.

20. चेन्नई (पहले का नाम मद्रास) की LIC बिल्डिंग की पुरानी फ़ोटो.

21. 1910 में खींची गई थी ये चेन्नई (मद्रास) और हार्बर की ये फ़ोटो.

22. ये विक्टोरिया टाउन हॉल की फ़ोटो है जिसे बोब्बिली के महाराजा ने 1893 में बनवाया था.

23. विशाखापट्नम की उस दौर की फ़ोटो जब देश में स्वतंत्रता संग्राम की आग फैली हुई थी.

24. कानपुर की विश्व प्रसिद्ध लाल इमली फैक्टरी.

25. कानपुर रेलवे स्टेशन की पुरानी फ़ोटो.

इन फ़ोटोज़ को देखकर बस यही ख़्याल आता है कि मेरा भारत महान था, है और हमेशा रहेगा.