बीते दिनों एक ओर जहां हर शख़्स दीवाली की तैयारियों में व्यस्त था, तो वहीं दूसरी ओर कई महिलाएं सोशल मीडिया धमाल मचा रही थी. सोशल मीडिया पर इन दिनों महिलाओं की बिना ब्लाउज साड़ी पहने तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
अरे-अरे कुछ ग़लत समझने की ज़रुरत नहीं है. दरअसल, ये एक ख़ास तरह का कैम्पेन है, जिसका नाम ‘No Blouse’ चैलेंज नाम दिया गया है. कमाल की बात ये है कि दुनियाभर की हजारों महिलाओं ने इस ख़ास चैलेंज को स्वीकार करते हुए, अपनी बिना ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर बेहद ख़ूबसूरत और मोहक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तमाम महिलाएं बिना ब्लाउज के साथ अलग-अलग तरीकों से साड़ी पहन कर, दुनियाभर में अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं.
कैम्पेन में अपना योगदान देते हुए एक महिला ने इंस्टापर लिखा कि,’चलिए साड़ी की पवित्रता को बरकरार रखते हैं.’
ये चलैंज मुंबई में आयोजित साड़ी फेस्टिवल को समर्पित था, जो कि 30 सितबंर से लेकर 1 अक्टूबर तक चला था.
इस कैंपेन की चर्चा तब शुरू हुई, जब करीब दर्ज़न भर से अधिक महिलाओं ने अचानक इन तस्वीरों को शेयर करना शुरु किया.
इंस्टाग्राम पर saree.man के नाम से एक अकाउंट है, जिस पर अब तक बिना ब्लाउज के साड़ी पहनी महिलाओं की एक हज़ार से अधिक तस्वीरें पोस्ट की जा चुकी हैं.
महिलाएं जय साड़ी, बू ब्लाउज हैशटैग से भी फोटो शेयर कर रही हैं.
इस चैलेंज के ज़रिए महिलओं ने साड़ी बांधने के क्रिएटिव तरीकों के बारे में बताया.