दुनिया में पहाड़ों को काटकर कई ख़तरनाक सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन जब इन सड़कों से गुज़रने की बात आती है, तो किसी भी इंसान की रूह कांप उठती है. ऐसी ही एक सड़क बोलिविया के युंगास प्रांत में है, जिसे ‘द रोड ऑफ़ डेथ’ के नाम से जाना जाता है. इसे दुनिया की सबसे ख़तरनाक रोड का दर्जा भी मिल चुका है.

ये सड़क इतनी ख़तरनाक है कि कई बार तो गाड़ियों का एक टायर नीचे लटक जाता है, ऐसे में सावधानी से उसे बाहर निकालना पड़ता है. कई गाड़ियां तो सैंकड़ों फ़ीट नीचे गिर जाती हैं. समुद्र तल से 15 हज़ार फ़ीट ऊंचाई पर स्थित इस सड़क पर हर साल करीब 300 लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. जहां आम लोग इस सड़क पर जाने से डरते हैं, वहीं एडवेंचर्स पसंद करने वालों की ये पसंदीदा जगह है. इसी वजह से यहां हर साल SkyRace का आयोजन भी किया जाता है.

आइए आपको दिखाते हैं कि कैसे लोग ख़तरनाक रोड पर आयोजित रेस में हिस्सा लेकर अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं.

1. पर्यटकों के लिए मुख़्य आकर्षण का केंद्र है बोलिविया की ये सड़क.

2. रेस में भाग लेने वाले प्रतियोगी को अपनी ज़िंदगी बिल्कुल प्यारी नहीं है.

3. ये दृश्य देखते ही लोगों की जान हलक में आ जाए, लेकिन इन प्रतियोगियों को देखिए ज़रा. 

4. ऐसा करने के लिए जिगर नहीं जिगरा चाहिए.

5. बोलिवियन एंडीज़ में स्थित इस सड़क की लंबाई 54 किलोमीटर है, जो गंदी होने के साथ-साथ फिसलन से भरी है.

6. ख़तरनाक रोड पर Skyrace प्रतियोगिता जीतने के बाद, राहत की सांस लेते Ronald de la Riva.

7. रेस जीतने की होड़.

8. रेड क्रॉस टेंट में आराम करता एक धावक.

9. घना कोहरा और संकरी सड़क पर दौड़ता धावक.

10. थकावट के बाद थोड़ा आराम भी जरूरी है.

11. अपनी मंज़िल को पाने की कोशिश में जुटा एक प्रतियोगी.

12. दुनिया की सबसे ख़तरनाक रोड पर अपनी बारी का इंतज़ार करते लोग.

13. स्थानीय लोगों के लिए ये सड़क एक महत्वपूर्ण परिवहन मार्ग है.

14. रेस जीतने के बाद Pamela Cusicanqui के चेहरे की ख़ुशी तो देखिए.

Source : indiatimes