कैंसर पीड़ितों की मदद किस तरह से की जा सकती है, ये कोई इस छोटे से बच्चे से सीखे. दुनिया इस पर हंसती रही, लेकिन इसके कदम एक पल के लिए भी नहीं डगमगाए.
ये कहानी 11 साल के Josh Scott-Hill की है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि छोटे से Scott ने कैंसर पीड़ितों के लिए, £1,000 पाउंड से भी ज़्यादा की धन राशि एकत्रित की है. कमाल की बात ये है कि ये धन राशि उसने अपने बालों के ज़रिये जमा की है. दरअसल, Scott पिछले 18 महीनों से अपने बालों को लंबा कर रहा है. 15 जुलाई को वो इन बालों को Little Princess Trust में दान करेगा. ये संस्था कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाती है.
इस नेक पहल के बारे बात करते हुए Scott ने बताया, ‘लंबे बालों की वजह से कई लोग मुझे लड़की कह कर चिढ़ाने लगे, लेकिन मुझे इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ा. क्योंकि मेरा असली मकसद कैंसर पीड़ितों की मदद करना था.’
Scott की मां ने बताया, ‘मेरे एक दोस्त को कैंसर था, जिसकी वजह से उसने अपने सारे बाल खो दिए थे. Scott पर इस बात का अलग ही असर हुआ, उसने कैंसर पीड़ितों की मदद करने की ठानी और उसने कर दिखाया. इस काम के लिए मुझे अपने बेटे पर गर्व है.’
वाकई अाज कल के बच्चे, बच्चे नहीं रहे, वो बड़ों से भी चार कदम आगे हैं. Scott के ज़ज़्बे को एक सलाम तो बनता है.