वो कहते हैं न कि भगवान अगर कोई समस्या देता है, तो उससे लड़ने की भी ताकत देता है. कुछ ऐसा ही हुआ 6 साल के Connor Guillet के साथ. Connor बचपन से ही बोल नहीं पाता था. उसकी मां ने उसे गोद लिया, ये जानते हुए कि उसे ये बीमारी है और वो कभी भी ठीक नहीं हो सकती.
लेकिन कहानी अभी बाकी है. Connor को इस घर में एक साथी मिली. जिसका नाम है Ellie. ये किसी इंसान का नहीं, बल्कि एक कुत्ते का नाम है. Ellie सुन नहीं पाती. दोंनों में अपनी इन दिक्कतों के बावजूद काफ़ी प्यार है. ये दोंनो आपस में साइन भाषा में बात भी कर लेते हैं.
दोंनो में एक अजीब-सा जुड़ाव है और इसी कारण वो Ellie को अपने बेटे से दूर नहीं रख पाती.
Source: metro