अकसर कई कपल अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट कराते हैं. अपने प्यार को दिखाने का ये भी एक तरीका होता है. कई कपल इसे अपनी बेहद अच्छी मेमोरी में शामिल करते हैं, तो कई कपल्स के लिए ये कंफ़र्टेबल होने का ज़रिया बनता है.
अलग-अलग फ़ैंसी कपड़ों में कपल के प्री-वीडेंग शूट्स आपने भी कहीं न कहीं देखें होंगे. लेकिन ब्राज़ील के इस कपल के साथ कुछ अलग ही हो गया. वो इसलिए क्योंकि ये कपल अपना प्री-वेडिंग शूट कराने अपने डॉग के साथ गया था.
32 साल के बिज़नेस मैन ‘अलफ़्रेडो ग्रासिया डि सिल्वा’ और 26 साल की वकील ‘जोयस साबिनो ग्रेफ़े’ का फ़ोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. डॉग जिसका नाम Thor है, उसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक लोग 60,000 से ज़्यादा बार शेयर कर चुके हैं. वहीं 60 लाख लोगों तक ये फ़ोटोज़ पहुंची हैं.
चलिए आपको भी दिखाते हैं कि जब ये कपल डॉग को शूट पर ले गया तो क्या-क्या हुआ? देखिए उसकी इंट्रेस्टिंग फ़ोटोज़










फ़ोटो क्लिक करने वाले फ़ोटोग्राफ़र निकोलस कारिलो ने भी कहा कि हम अक्सर पोज़ बनवाते हैं ताकि फ़ोटोज़ अच्छी और नेचुरल आ सके. लेकिन Thor ख़ुद से ऐसे पोज़ दे रहा था जिससे सब अच्छे क्लिक्स आए. हमने 1500 फ़ोटोज़ क्लिक कीं. निकोलस को फ़ोटोग्राफ़ी करते हुए 10 साल हो गए हैं लेकिन इस तरह का फ़ोटोशूट उनके लिए 10 साल के किसी गिफ़्ट की तरह है.