शादी मतलब मौज-मस्ती, हंसी-मज़ाक, रूठना-मनाना, जी हां हम भारतीय शादियों की बात कर रहे हैं. इस सब के बिना हमारे यहां शादी पूरी नहीं होती. और सबसे ज़्यादा हंसी-मज़ाक तो तब होता है, जब वरमाला हो रही होती है. लड़के और लड़की वाले दूल्हा और दुल्हन को गोद में उठा लेते हैं. लेकिन कई बार लोग इसकी आड़ में दूसरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और ज़्यादातर समय इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, या इग्नोर कर दिया जाता है.
मगर इस बार कुछ उल्टा ही हो गया, क्योंकि इस बार ये बदतमीज़ी कैमरे में कैद हो गई. और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये दुल्हन के साथ हुआ और उसने अपने साथ हुए इस मिसबिहेव को सहन नहीं किया.
ओर उठा ले अपनी बुआ ने😹😹😹 pic.twitter.com/p4JIgCkskw
— हरियाणवी (@RoflHaryanvi_) July 1, 2018
जी हां, इंटरनेट पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने वरमाला के वक़्त उसको उठाने वाले शख़्स के ग़लत इरादों को बर्दाश्त नहीं किया.


इस वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र का आदमी दुल्हन को अकेले ही वरमाला के लिए उठा रहा है. दूल्हे को वरमाला डालने के बाद जैसे ही दुल्हन नीचे आई, उसने उस आदमी को एक ज़ोरदार थप्पड़ लगा दिया.


दुल्हन ने वही किया, जो उसे खुद के साथ हुए ग़लत और अनुचित व्यवहार के बदले करना चाहिए था. उस आदमी ने उसको बिना उसकी मर्ज़ी के कैसे उठाया, इसका जवाब उसने उसको थप्पड़ लगा कर दिया.