जब भी बात शादी के जोड़े की होती है, दिमाग़ में तरह-तरह के लहंगे आने लगते हैं. पर शायद अब से ऐसा न हो, क्योंकि एक नई नवेली दुल्हन ने कुछ हटके ट्रेंड सेट किया है.
ये हैं संजना ऋषि, जो अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर ख़ूब सुर्खियां बटोर रही हैं. संजना ने अपने वेडिंग डे पर आम भारतीय महिलाओं की तरह लहंगा न पहन कर Powder Blue Pantsuit पहना. सर पर चुनरी डाले, हाथों में बुके लिये संजना काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रही हैं. संजना का मानना है कि उन्होंने शादी के जोड़े पर तमाम पैसे ख़र्च करने के बजाये. सिंपल सा सूट पहनने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई.
यही नहीं, पैंटसूट के साथ संजना ने जो झुमके पहने हैं, वो उनकी दोस्त के हैं. यहां तक उन्होंने Bustier पर भी किसी से उधार लिया था. शादी के लिये उन्होंने बस ज्वैलरी और चुनरी पर पैसे लगाये. इंटरनेट पर संजना की तारीफ़ हो रही है. उन्हें देख कर बस यही लग रहा है कि काश हम इतने कूल बन पायें कि ऐसे सूटपैंट पहन कर शादी करें.