पिछले हफ़्ते ही दुनिया ने ब्रेस्टफ़ीडिंग वीक (स्तनपान सप्ताह) मनाया है. लेकिन लंदन से एक ऐसी ख़बर आई है जो स्तनपाान के प्रति जागरुकता की भावना के ठीक विपरीत है.

लंदन के Victoria and Albert म्यूज़ियम में एक महिला ने जैसे ही अपने 1 साल के बेटे को दूध पिलाने के लिए अपने कपड़े हटाए, उसे म्यूज़ियम के एक स्टाफ़ ने खुद को ढकने के लिए कह दिया.

आपको बता दें कि Britain में स्तनपान एक संवैधानिक अधिकार भी है, जिसके तहत महिलाएं म्यूज़ियम जैसी सार्वजनिक जगहों पर बच्चे को दूध पिला सकती हैं.

स्टाफ़ के इस रवैये से खफ़ा महिला ने बाद में अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली. उसने न सिर्फ़ ट्विटर पर घटना के बारे में लिखा, बल्कि, म्यूज़ियम में मौजूद Barebreast मूर्तियों की फ़ोटो शेयर कर के Victoria and Albert म्यूज़ियम पर खूब तंज कसे.

देखिये महिला ने कैसे अपने साथ हुए वाकये को लेकर ट्विटर पर म्यूज़ियम वालों की खटिया खड़ी कर दी. 

ट्वविटर पर इन ट्वीट्स को खूब समर्थन भी मिला और ये इतने वायरल हुए कि म्यूज़ियम को आधिकारिक तौर पर माफ़ी मांगनी पड़ी.

अब इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा कि 2017 के दौर के ब्रिटेन जैसे सभ्य माने जाने वाले देश में एक महिला को स्तनपान के लिए इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़े. हालांकि, महिला ने भी इसका जिस तरह से जबाव दिया वो काबिल-ए-तारीफ़ है.

Article Source : Boredpanda