हम जिस समाज में रहते हैं, वहां बहुत से मिथक भरे पड़े हैं. ख़ासकर महिलाओं और जेंडर इक्वेलिटी(लैंगिक समानता) को लेकर. मगर अच्छी बात ये है कि धीरे-धीरे हमारे समाज की सोच भी बदल रही है. कुछ समय पहले महाराष्ट्र से एक अच्छी ख़बर आई थी. वो ये कि वहां पर टेक्ट बुक्स में लैंगिक समानता को बनाए रखने के लिए पुरुषों को महिलाओं वाले और महिलाओं को पुरुषों के कार्य करते हुए दिखाया गया था.
अब इंग्लैंड से भी ऐसी ही एक पहल हुई है. यहां की एक मां ने अपने बच्चे को Menstruation के बारे में बताया है, वो भी बड़े सहज अंदाज़ में. इसके पीछे उनका मकसद समाज में Menstruation को लेकर बनी ग़लत धारणाओं को तोड़ना है.
इस महिला का नाम है Milly Bhaskara. इनका एक चार साल का बच्चा है Eli. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें उनका बेटा एक बोर्ड लेकर बैठा है, इसके ज़रिये उन्होंने एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है.
इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि Eli को कुछ साल पहले ही पीरियड्स के बारे में उन्होंने बता दिया था. जब पहली बार उसने अपनी मां के कपड़ों पर पीरियड्स का ख़ून देखा था. लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ये भी बताया कि ये सिर्फ़ महिलाओं के साथ नहीं होता. बल्कि कुछ मर्दों को भी पीरियड्स आते हैं. जैसे Trans Men और Genderqueer.
Milly की इस पोस्ट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे बच्चा कन्फ़्यूज हो जाएगा तो कुछ लोग Milly से सहमत नज़र आ रहे हैं.
Pads and tampons should be gender neutral because trans men get periods & it doesn't make them women, it just makes them subject to the ridiculous biological melodrama that is having a uterus inside of u and I sympathize and propose that we should all just eat chocolate together
— deck the wahls (@i_am_a_sam) November 4, 2019
अगर हम भी चाहते हैं कि समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिले तो हमें भी इस तरह की ग़लत धारणाओं को तोड़ना होगा. आप इस बारे में क्या सोचते हैं, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.