वर्तमान समय में तकनीक ने हर जगह अपने पैर जमां लिए हैं. किसी भी काम को बेहतर करने के लिए लोग तकनीक का सहारा लेते हैं. लेकिन अमेरिका के शहर Barcelona में तो तकनीक को एक वेश्यालय ने अपनाया है.

इस वेश्यालय में 70 यूरो खर्च कर आपको एक घंटे के लिए सेक्स डॉल मिलती है और जिसके साथ आप अपनी सेक्स इच्छाएं पूरी कर सकते हैं.

इस वेश्यालय में आपकी फ़ैंटेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है. आपकी इच्छा के अनुसार, डॉल्स को तैयार किया जाता है. इन सब के साथ आपको इस वेश्यालय में म्यूज़िक और मोमबत्ती की रौशनी का भी मज़ा मिलेगा.

इतना ही नहीं, अगर आपको इनमें से कोई डॉल पसंद आ जाए, तो आप उसे अपने साथ लेकर भी जा सकते हैं. इसके लिए आपको 4000 यूरो के करीब ख़र्च करने पड़ सकते हैं.

इस वेश्यालय को एक साल पहले शुरू किया गया था. इसका मकसद था, उन लोगों को बेहतर समय देना, जो सेक्स के दौरान शर्माते हैं. आज ये Barcelona में काफ़ी फ़ेमस जगह है. यहां हर रोज़ करीब 50 से ज़्यादा लोग आते हैं.

Source: metro