हर संस्कृति और सभ्यता की कुछ रीतियां ऐसी होती हैं, जो दूसरों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होती. कई बार उनकी ये रीतियां किसी भयावह घटना से कम नहीं लगती. ऐसी ही एक रीति को Senegal के Ziguinchor में रहने वाले आदिवासी भी निभाते हैं, जो उनके लिए तो आम है, पर हमारे लिए किसी दर्दनाक हादसे से कम नहीं है.

दरअसल, यहां पर रहने वाले आदिवासियों के बीच Boukout नाम का एक समारोह प्रचलित है, जिसमें युवा अपने-आप को वयस्क साबित करने के लिए घने जंगलों के बीच जाते हैं.

मशहूर फ़ोटोग्राफ़र Diana Bagnoli ने इस समारोह की कुछ तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया.

यहां वो अपनी ताक़त और सहन शक्ति को दर्शाने के लिए दर्दनाक काम करते हैं.

इस समारोह की गतिविधियां काफ़ी गुप्त रखी जाती हैं.

इस समारोह की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है.

समारोह के रहस्य को बनाये रखने के लिए हर बार इसकी जगह और समय को बदल दिया जाता है.

इस समरोह में युवा अपने घरों को छोड़ कर घने जंगलों के बीच जाते हैं.

ये लोग अपने इस समारोह काफ़ी सम्मान की नज़रों से देखते हैं और इसका आदर करते हैं.