आपने ईंट, पत्थरों, बांस और लकड़ी के घर तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी प्लास्टिक की बोतलों से बने घर देखे हैं? प्लास्टिक की बोतलों से भी घर बनाना मुमकिन है, ये साबित कर के दिखाया है Algeria के एक आदमी ने.

27 वर्षीय Tateh Lehbib Breica, Algeria में प्लास्टिक की बोतलों से घर बनाता है. उसके अनुसार, ये घर यहां के मौसम के हिसाब से रहने के लिए अच्छे होते हैं. बोतलों में रेत भर कर इन्हें सीमेंट से जोड़ा जाता है. प्लास्टिक की बोतलों से बने घरों का तापमान ईंट पत्थर से बने मकानों की तुलना में काफ़ी कम रहता है.

प्लास्टिक की बोतलें पर्यावरण के लिए अच्छी नहीं होतीं. उपयोग करने के बाद इन्हें कबाड़ में फेंक दिया जाता है, इन्हें रीसायकल करना भी मुश्किल होता है, इसलिए इनसे पृथ्वी पर कचरा बढ़ रहा है. इन्हें जलाने से भी वायु प्रदूषण होता है, ऐसे में इनका इस तरह उपयोग करना पर्यावरण सरक्षण के नज़रिए से भी एक अच्छा कदम है.